
🙏🪷 जय श्री माताजी 🪷🙏
सहजयोग प्रचार-प्रसार एवं आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम – बिछुआ (छिंदवाड़ा)
परम् पूज्य श्री माताजी की असीम कृपा से दिनांक 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) को तहसील बिछुआ क्षेत्र के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में सहजयोग का प्रचार-प्रसार एवं आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सहजयोग का परिचय देते हुए आत्मसाक्षात्कार प्रदान किया गया। सभी स्थानों पर कार्यक्रम अत्यंत शांति, आनंद एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुए तथा उपस्थितजनों ने गहन रुचि एवं उत्साह के साथ सहभागिता की।
यह सम्पूर्ण आयोजन परम् पूज्य श्री माताजी की करुणा और मार्गदर्शन से संभव हो सका।
निर्मल प्रेम सहित 🌸
सहजयोग परिवार, छिंदवाड़ा