Shrine Chhindwara

Month: October 2025

SHRI MAHALAXMI PUJA

26 Oct. 2025, on 11:00 AM, (Morning) IST By the grace of Shri Mataji Shri Mahalaxmi Puja will be organized in Shrine Chhindwara. Date :- 26 Oct. 2025 Time :- 11:00 AM (Morning) Note 1- All those who have been doing Sahaji Yoga meditation for six months should definitely participate in the puja keeping the Sahaji protocol in mind. 2- It is absolutely necessary for you to participate in puja for your spiritual upliftment. 3- There will be food prasad after the puja. 4 – Brothers and sisters coming from outside to attend the puja, should give prior information of their arrival on the following number. 👉 Mr. Neeraj Lavale, Mob: 94247 34666 👉 Mr Naresh Thatere, Mob: 94067 34447

!!जय श्री माताजी!!एक सप्ताह की सहज योग ध्यान सत्र का आयोजन:-25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक ,स्थान:- ग्राम धनोरा जिला बीजापुर 15वीं बटालियन हेडक्वार्टर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ,

आयोजक :- संपूर्ण बस्तर संभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य। प्रेस विज्ञप्ति:- बीजापुर स्थित 15वीं बटालियन हेड क्वार्टर (भा./र.) छसबल धनोरा में सहज योग द्वारा एक सप्ताह का ध्यान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न , ​बीजापुर, छत्तीसगढ़ – आईजी , डीआईजी एवं सीओ सर के मार्गदर्शन पर अधिकारी एवं जवानों की उपस्थिति में 15वीं बटालियन में एक सप्ताह का निःशुल्क सहज योग ध्यान शिविर का आयोजन किया, जो कि 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चला। इस शिविर में लगभग 60-70 जवानों ने भाग लिया।​शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को मानसिक शांति, तनाव एवं चिंताओं से मुक्ति और एक संतुलित जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। सहज योग के प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को कुण्डलिनी जागरण, ध्यान और योग की विभिन्न तकनीकों का अभ्यास कराया, जिससे उन्हें अपने मन और शरीर को शांत करने में मदद मिली।​प्रतिभागियों ने ध्यान और योग के माध्यम से अपने तनाव को कम करने और अपनी एकाग्रता में सुधार करने के बारे में सीखा। उन्होंने अपने भीतर शांति और सद्भाव की भावना का अनुभव किया।वहीं जगदलपुर से आए सहज योगी कन्हैया साहू ने बताया कि ​सहज योग एक विश्वव्यापी आध्यात्मिक आंदोलन है, जो लोगों को ध्यान और योग के माध्यम से आंतरिक शांति और खुशी प्राप्त करने में मदद करता है। यह आंदोलन 1970 में श्री माताजी निर्मला देवी जी द्वारा स्थापित किया गया है, जिसे दुनिया भर के 140 से भी अधिक देशों ने अपनाया है।बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताए कि इस कार्यशाला में हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीके सिखाए , बल्कि मानसिक शांति और तनाव , चिंता कम करने की उपयोगी तकनीकें भी हमें प्रदान किया गया , हमें विश्वास है कि इस सहज योग कार्यशाला में सीखी गई बातें हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी होंगी। यह हमें तनाव से निपटने , बेहतर निर्णय लेने और एक शांत और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने में मदद करेगी । शिविर के समापन समारोह में, बटालियन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सहज योग के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए और बटालियन हेड श्री मयंक गुर्जर जी (IPS) ने विभाग की ओर से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए , एवं प्रतिभागियों को उनके जीवन में ध्यान और योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किए । इस एक सप्ताह के निःशुल्क आयोजन में मुख्य रूप से जगदलपुर के सहजी श्री सीमांचल पटनायक, श्री यदुराम पटेल , श्री सुर्यनारायण दास, श्री मेहुल राठौर , श्री दुर्गेश खेवार, श्री रामेश्वर दास , श्री कन्हैया साहू उपस्थित रहे।